Big boss 18 की कंटेस्टेंट मुस्‍कान बामने, अनुपमा’ की बेटी है ‘इन्होनें पहले झेला था रिजेक्शन, जानिए कारण…

0
438

‘Big boss सीजन 18’ 6 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। इसमें मुस्कान बामने हिस्सा ले रही हैं, वे ‘अनुपमा’ सीरियल में पाखी के किरदार से जानी जाती हैं। अब वह बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट होंगी। ‘अनुपमा’ को छोड़ने का उनका रीजन ये था कि वह 24 की उम्र में मां का रोल नहीं करना चाहती थीं। आइए जानते हैं खबर विस्तार से..

बिग बॉस 18, सलमान खान का फेमस रियल्टी शो 6 अक्टूबर से शुरू होगा। इस शो में भाग लेने वाले कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम आजकल चर्चा में है, वे है निया शर्मा, करणवीर बोहरा, शोएब इब्राहिम और मुस्कान बामने। इनमें से मुस्कान बामने कौन हैं, आइए आपको बताते हैं।

ऐसा नहीं मुस्कान बामने कोई नया नाम है, टी वी के दर्शक इन्हें अच्छी तरह जानते हैं, इन्होंने अपनी पहचान राजन शाही के पॉप्युलर शो ‘अनुपमा’ से बनाई है।
हालांकि आजकल वे इस शो में काम नहीं कर रही हैं, उन्होंने इस शो को तीन साल बाद छोड़ दिया था। इसके बाद वे किसी अन्य शो का हिस्सा नहीं बनी, अब इतने वक्त के बाद सलमान के शो में उनकी ऐंट्री कंफर्म बताई जा रही हैं।

*क्यों छोड़ा अनुपमा..

पाखी के किरदार से जानी-जाने वालीं मुस्कान बामने ने बताया था कि उन्होंने ‘अनुपमा’ इसलिए छोड़ा था क्योंकि वह 24 की उम्र में मां नहीं बनना चाहती थीं। शो‌ को लीप मिला था और उसके बाद उन्हें मां का रोल करना था, जो वे नहीं करना चाहती थी। इसलिए उन्होंने इस शो को छोड़ दिया था।

*कईं बार झेला रिजैक्शन..

मुस्कान बामने ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने पहले कई बार रिजेक्शन भी झेला है। जिसकी वजह था उनका मोटापा। उन्होंने ने कहा कि पहले वे मोटी थीं, तो लोग उन्हें रिजेक्ट कर देते थे। रिजेक्ट करते हुए कहते थे कि ये थोड़ी हेल्दी है, इसलिए इसको नहीं ले सकते हैं। लेकिन मुश्किल समय में उनकी फैमली उनके साथ रही ।

मुस्कान ने अपने करियर में 10 साल स्ट्रगल किया था, फिर कहीं जाकर उन्हें ‘अनुपमा’ मिला था। उन्होंने ‘हेलीकॉप्टर ईला’ में काजोल के साथ और श्रद्धा कपूर के साथ ‘हसीना पारकर’ में भी काम किया है। लेकिन वे फेमस हुई थी रूपाली गांगुली के शो से ।
अभी भी वे नौ महीने से खाली हैं, अब जाकर उन्हें बिग बॉस 18 का ओफर मिला है। इस शो के जरिए 21 साल की एक्ट्रेस का रियल टेलेंट देखने के लिए फैंस बेहद एक्साइटेड हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *