Rakhi Sawant के भाई ने सलमान खान की तारीफ की, राकेश सांवत बोले कि उनकी वजह से मेरी मां..

0
52

एक्ट्रेस राखी सावंत की मां का हाल ही में निधन हुआ है, और वह फिलहाल उनके गम में डूबी हुई हैं. ये सचमुच दुखद है, कई कलाकारों ने उन्हें सांत्वना दी है, Salman Khan ने भी फोन करके दुख जताया है. इस बारे में खुद राखी के भाई राकेश ने खुलासा किया है.

ईटाइम्स से बातचीत करते हुए राकेश सावंत ने बताया कि उनकी मां बीमारी की वजह से बहुत दर्द में थी, उनकी किडनी और लंग्स में कैंसर फैल गया था, उनके मल्टी ऑर्गन फेल हुए थे और मृत्यु की रात उन्हें हार्ट अटैक भी आया. राखी ने भी इस बारे में यही बताया कि हमारी मां बहुत दर्द में थी जो हमसे बिलकुल देखा नहीं जा रहा था, अब शायद उन्हें सुकून मिल गया हो.

इसी बातचीत के दौरान राकेश सावंत ने यह भी बताया कि सलमान खान ने उनकी बहन राखी को कॉल किया और दुख जताया, और उन्होंने मुझसे भी फोन पर इस बाबत बात की, मदद करने वाले लोगों को भी उन्होनें हमारे पास भेजा, राकेश ने ये भी बताया कि सलमान भाई की वजह से हमारी मां 3 साल ज्यादा जिंदा रहीं क्योंकि भाई ने उनके ऑपरेशन का सारा खर्च उठाया है..। उन्होने कहा .. मां के जाने पर इंडस्ट्री के सभी लोग दुख जता रहे हैं क्योंकि उन्होंने भी फिल्मों में काम किया है और इस इंडस्ट्री से सभी उन्हें प्यार दे रहे हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *